भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप ने अपनी फॅमिली को देखकर दिया अजीब रिएक्शन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई वायरल

Indian cricketer Arshdeep gave a strange reaction
अर्शदीप,(इमेज क्रेडिट: अर्शदीप instagram )

Indian cricketer Arshdeep gave a strange reaction: भारतीय क्रिकेट की जब भी बात होती है, भारतीय भावनाएं अपने आप शामिल हो जाती हैं क्योंकि जैसा कि भारत में कहा भी जाता है, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती तो क्रिकेट मैदान से लेकर भारत के हर घर में उत्साह और भावनाओं की लहर दौड़ गई। हर भारतीय के चेहरे पर खुशी और गर्व साफ देखा जा सकता था। आज क्रिकेटर अर्शदीप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।

Ad

क्या है अर्शदीप की इस पोस्ट में?

अर्शदीप की पोस्ट में उनकी माँ, पिता और बहन को देखा जा सकता है। इस पोस्ट में अर्शदीप ने अपना मैडल अपने पापा, माँ और बहन को पहनने के लिए दिया है, और खुद एक कोने में खड़े होकर मजाकिया अंदाज में मुंह बना रहे हैं। यह एक हास्यप्रद फोटो है, जिस पर फैंस खूब हंसी-मजाक कर रहे हैं।

Ad

यूजर्स ने दिए कई फनी रिएक्शन, आप भी पढ़कर मज़ा लीजिए।

अर्शदीप की यह फोटो पोस्ट किसी इमोशनल सेलिब्रेशन से कम नहीं लगती। इसमें वे भारतीय टीम की जीत के साथ-साथ अपने अंदर के उत्साह को व्यक्त करते नज़र आते हैं। ऐसे में उनके फैंस ने उनकी पोस्ट पर चार चाँद लगा दिए हैं।

एक यूजर ने लिखा,

" Proud Fam 🧿🧿🧿"

दूसरे यूजर ने लिखा,

" Waheguru ❤️ Super Proud Father❤️"

एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

"😂love your pose..Congratulations to the whole family..you made the whole family proud 😇 "

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications