Team India's Impact Fielder: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का समापन रविवार को हो गया। इस सीरीज में मेजबान टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आखिरी मैच को भी अपने नाम कर 4-1 से सीरीज को अपनी झोली में कर ली। टीम इंडिया का इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन रहा। जहां कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से छाए रहे।
एक तरफ भारत के लिए बल्लेबाजी में युवा होनहार बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती का जलवा रहा। तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से अंग्रेज बल्लेबाजों को चक्कर में डाल दिया और सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बात को खूब होती है। लेकिन फील्डर्स के योगदान को ज्यादा याद नहीं किया जाता है।
ध्रुव जुरेल को चुना गया टीम इंडिया का इम्पैक्ट फील्डर
टीम इंडिया में पिछले कुछ वक्त से सीरीज के बेस्ट फील्डर के योगदान को भी सराहा जाता रहा है। जहां हर एक सीरीज के खत्म होने पर सबसे अच्छे फील्डर को इम्पैक्ट फील्डर के अवार्ड से नवाजा जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के इम्पैक्ट फील्डर की तस्वीर साफ हो गई और ये पुरस्कार टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मिला।
जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में पकड़े 3 कैच
ध्रुव जुरेल इस सीरीज में शुरुआत में दो मैच खेले और फिर उन्हें आखिरी मैच में चोटिल संजू सैमसन की जगह विकेटकीपिंग का मौका मिला। इन सभी मैचों को मिलाकर जुरेल ने 3 कैच लपके। । ध्रुव जुरेल के शानदर फील्डिंग प्रयास के कारण टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें इस सीरीज के बेस्ट फील्डर के रूप में चुना। मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में इम्पैक्ट फील्डर की घोषणा हुई और खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जुरेल को इम्पैक्ट फील्डर का मेडल पहनाया।
आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल को मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन के चोटिल होने पर सब्टीट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग का मौका मिला। जहां उन्होंने शानदार कीपिंग करते हुए 3 कैच भी पकड़े। यानी इस सीरीज में कुल मिलाकर जुरेल ने 6 कैच लपके।