हाल ही में आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में निरन्तर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम में नहीं चुना गया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर चयनकर्ताओं के इस निर्णय से खुश नहीं दिखे हैं। इसके अलावा दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने की वजह तलाशने की गुजारिश की।
दिलीप वेंगसरकर ने सूर्यकुमार यादव के चयन नही होने पर हैरानगी भी जाहिर की है। आपको बता दें दिलीप वेंगसरकर ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में अपनी राय दी है।
दिलीप वेंगसरकर का बयान
दिलीप वेंगसरकर ने सूर्यकुमार को टीम में नहीं चुने जाने पर कहा, "मैं सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर हैरान हूं, जो इस समय देश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक है। जहां तक सूर्यकुमार की क्षमता की बात है तो मैं उनकी तुलना भारतीय टीम के श्रेष्ठ खिलाड़ियों से कर सकता हूं। उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। मुझे नहीं पता कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और क्या करना होगा?
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किए जाने की वजह तलाशने की गुजारिश की।
दिलीप वेंगसरकर ने इस संदर्भ में आगे कहा, "रोहित शर्मा को चोट के कारण टीम में नहीं चुना गया है। ऐसे में मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए सूर्यकुमार को होना चाहिए था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सूर्यकुमार को टीम में नहीं लिया जाने के पीछे का कारण पूछना चाहिए।"
गौरतलब है कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहाँ वह तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम का यह दौरा नवम्बर में शुरू होना है।