1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को एक दूसरे से काफी अलग बताया है। दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच काफी बड़ा अंतर है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा ने टीम को काफी धुआंधार शुरुआत दी है और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा को अपनी फिटनेस पर काम करना होगा - दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर ने इन दोनों ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप विराट कोहली के स्किल लेवल को देखें तो जिस तरह की मजबूत मानसिकता उनके पास है, वो काफी कम खिलाड़ियों के पास है। अभी तक उन्होंने जिस तरह से खेला है, वो काफी जबरदस्त रहा है। रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो विराट कोहली की तरह अपनी भावनाएं जाहिर नहीं होने देते हैं। वो काफी आक्रामक और पॉजिटिव रहते हैं। वो काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है। उनके पास जो स्किल लेवल और मानसिकता है वो काफी जबरदस्त है। वो जबरदस्त तरीके से शॉट लगाते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी ज्यादा फिट हैं। विराट कोहली काफी फिट हैं और रोहित टैलेंटेड हैं। दोनों ही खिलाड़ी टैलेंटेड हैं। अगर वो अपनी फिटनेस पर काम करें तो पांच साल और खेल सकते हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 10 के 10 मैच जीते हैं और फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेलेगी।