Dilip Vengsarkar Suggest Two Changes India's playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होना है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी, इस पर सभी की नजर है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयन समिति का हिस्सा रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने अगले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर दो बदलाव का सुझाव दिया है। वेंगसरकर ने नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की जगह अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को खिलाने की बात कही है।
भारत ने मौजूदा सीरीज में अभी तक अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया है। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा दिखाया था। वहीं तीसरे टेस्ट में भी अर्शदीप को बाहर ही रहना पड़ा था। दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी अभी तक बेंच पर ही बैठे रहे हैं और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप के बजाय बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को खिलाया।
दिलीप वेंगसरकर ने स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को खिलाने की बात कही
RevSportz के साथ इंटरव्यू में दिलीप वेंगसरकर ने कहा,
"मैं अर्शदीप के लिए जगह बनाने के लिए नितीश रेड्डी और शायद एक और खिलाड़ी को बाहर कर दूंगा। मुझे लगता है कि सिराज और बुमराह को अपनी जगह बनाए रखनी चाहिए, लेकिन रेड्डी को बाहर किया जा सकता है। कुलदीप यादव भी वाशिंगटन सुंदर जैसे किसी खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको पांच गेंदबाजों की ज़रूरत होती है। अगर आपके छह बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, तो गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। आप पार्ट-टाइम गेंदबाजों से टेस्ट मैच नहीं जीत सकते।"
वेंगसरकर ने आगे कहा,
"मैं अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को चुनूंगा। अर्शदीप एक अच्छा बाएं हाथ का गेंदबाज़ है जो गेंद को हवा में और विकेट के बाहर भी मूव करा सकता है, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद जरूरी है। वह गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा सकता है, जो अहम है। मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा है।"