SL vs IRE : दिमुथ करुणारत्ने ने जड़ा 16वां टेस्ट शतक, खास मामले में की मार्वन अटापट्टू की बराबरी 

दिमुथ करुणारत्ने ने एक बेहतरीन पारी खेली
दिमुथ करुणारत्ने ने एक बेहतरीन पारी खेली

श्रीलंकाई टीम अपने घर पर आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IRE) खेल रही है। इस सीरीज में टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) काफी जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। संभवतः बतौर कप्तान यह उनकी आखिरी सीरीज है और वह इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। करुणारत्ने में गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बेहतरीन शतक जड़ा और श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।

पहले टेस्ट मुकाबले में 179 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरे टेस्ट में भी अपनी टीम की पहली पारी में शानदार लय दिखाई और अपने जोड़ीदार निशान मदुषका के साथ 228 रनों की पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की। करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जड़ा और 133 गेंदों में 15 चौके की मदद से 115 रनों की पारी खेली।

दिमुथ करुणारत्ने ने ओपनर के रूप में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में मार्वन अटापट्टू की बराबरी की

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इस पारी के साथ मार्वन अटापट्टू के 16 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। अटापट्टू ने बतौर ओपनर 136 पारियां श्रीलंका के लिए खेली और इस दौरान 16 शतक की मदद से 5317 रन बनाये। वहीं करुणारत्ने ने 159 पारियों में 16 शतक बनाते हुए 6431 रन बनाये हैं।

श्रीलंका के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर सनथ जयसूर्या हैं। उनके नाम 13 शतक दर्ज हैं। चौथे स्थान पर आठ शतक के साथ तिलकरत्ने दिलशान और पांचवें स्थान पर माइकल वनडॉर्ट चार शतक के साथ मौजूद हैं।

श्रीलंका ने करुणारत्ने के शतक और निशान मदुषका के नाबाद 149 रनों की बदौलत तीसरे दिन के स्टंप्स तक 77 ओवर में 357/1 का स्कोर बना लिया था। कुसल मेंडिस भी 83 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links