क्रिकेट न्यूज: शराब पीकर एक्सीडेंट करने के मामले में दिमुथ करुणारत्ने पर लगा 7 हजार डॉलर का जुर्माना

Enter caption

खिलाड़ी अपनी मर्यादाएं न पार करें इसके लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं, ताकि दूसरों को कड़ा संदेश मिल सके। बोरेला क्षेत्र में शराब पीकर तीन पहिया वाहन चालक को सड़क दुर्घटना में घायल कर देना श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को भारी पड़ गया है। श्रीलंका बोर्ड (एसएलसी) ने दिमुथ पर सात हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है। अपनी गलती पर इस बेहतरीन बल्लेबाज ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है। हालांकि, एसएलसी ने अपने सख्त तेवर बरकरार रखे, ताकि दूसरे खिलाड़ी इस तरह की अशोभनीय हरकत करने की हिम्मत न जुटा सकें।

श्रीलंका बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि दिमुथ करुणारत्ने ने खिलाड़ी अनुबंध का उल्लंघन किया है। इसके लिए उन पर सात हजार डॉलर का जुर्माना लगाया जाने का फैसला किया गया है। हालांकि, करुणारत्ने का पिछला ट्रैक रेकॉर्ड अच्छा है। इस वजह से उनके खिलाफ आगे कोई भी एक्शन न लेने का बोर्ड ने फैसला किया है। सुनने में आ रहा है कि भले ही जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया हो लेकिन बोर्ड की तरफ से खिलाड़ी अनुबंध के उल्लंघन की यह आखिरी चेतावनी है। इसके बाद कोई भी गलती दिमुथ करुणारत्ने के करियर पर भारी पड़ सकती है।

करुणारत्ने ने 31 मार्च को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक तीन पहिया चालक के वाहन को टक्कर मार दी थी। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने करुणारत्ने को गिरफ्तार कर लिया था पर थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया था। इस मामले के बाद दिमुथ करुणारत्ने ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि मेरी यह हरकत श्रीलंकाई राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक है। मैं अपनी इस घटना के लिए सभी से माफी मांगता हूं। कोशिश रहेगी कि आगे मैं श्रीलंका टीम का मान बढ़ाऊं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links