मुसीबतें आती है, तो चारों तरफ से घेर लेती है। टेस्ट सीरीज के बाद वन-डे सीरीज के शुरूआती तीन मैच गंवाने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांडीमल अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर के चलते बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले टेस्ट मैचों में भी शुरूआती टेस्ट में गुनारत्ने को चोटिल होकर बाहर होना पड़ा था। पल्लेकेले में खेले गए तीसरे वन-डे में श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या की एक गेंद सीधे चांडीमल के दाएं हाथ के अंगूठे में जाकर लगी। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक उपचार करवाकर बल्लेबाजी जरुर की लेकिन कुछ समय बाद आउट होकर चले गए। उन्होंने 36 रन बनाए। दूसरे वन-डे में धीमे ओवर रेट के कारण श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबन्ध लगने के बाद दिनेश चांडीमल को टीम का हिस्सा बनाया गया था। इससे पहले ओपनर बल्लेबाज गुनाथिलाका भी कंधे की चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। चांडीमल के वन-डे टीम में बाद में शामिल किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से वे टीम से एक बार फिर बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हेयरलाइन फ्रेक्चर के कारण दिनेश चांडीमल इस सीरीज के बाकी मैचों से बाहर रहेंगे।" इसी तरह गुनारत्ने को भी टेस्ट सीरीज के दौरान पहले टेस्ट में शिखर धवन के शॉट पर स्लिप में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था और मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए भी वे नहीं आए थे और मुकाबले से ही बाहर हो गए थे। तीसरे वन-डे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 217 रन बनाए थे, इसके बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रोहित शर्मा ने अपने वन-डे करियर का 12वां शतक जड़ा, वहीँ महेंद्र सिंह धोनी ने करियर का 65वां एकदिवसीय अर्धशतक लगाया। भारत सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर चुका है।