Dinesh Karthik Apologised To MS Dhoni Fans : टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी एक बड़ी भूल के लिए एम एस धोनी फैंस से माफी मांग ली है। दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इंडिया इलेवन का चयन किया था। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया था। हालांकि कार्तिक ने एम एस धोनी को इस टीम में जगह नहीं दी थी। इसी वजह से उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। अब कार्तिक ने इसके लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा है कि उनसे बड़ी गलती हो गई।
दिनेश कार्तिक ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया-11 का चयन किया था। उन्होंने अपनी इस टीम में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिन गेंदबाज और 2 तेज गेंदबाज शामिल किए थे। हालांकि कार्तिक एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर का चयन करना भूल गए थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों खिलाड़ियों का चयन अपनी ऑल टाइम इंडिया-11 में किया था लेकिन एम एस धोनी को जगह नहीं दी थी। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी कि इंडिया की ऑल टाइम इलेवन से एम एस धोनी को कैसे बाहर रखा जा सकता है।
"मैं विकेटकीपर का चयन करना भूल गया था"
दिनेश कार्तिक के मुताबिक उन्होंने एम एस धोनी का चयन ना करके बड़ी गलती की और इसका एहसास उन्हें बाद में हुआ। कार्तिक ने कहा,
भाई लोग बड़ी गलती हो गई। जब एपिसोड बाहर आ गया, तब मुझे इसका एहसास हुआ। जब मैंने इस इलेवन का चयन किया था तो उस वक्त कई सारी चीजें हो रही थीं। मैं विकेटकीपर का चयन करना ही भूल गया। राहुल द्रविड़ का चयन मैंने किया था तो सबको लगा कि मैं पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ जा रहा हूं। हालांकि मैंने विकेटकीपर के तौर पर राहुल द्रविड़ का चयन किया ही नहीं था। मैं अपनी टीम में विकेटकीपर को रखना ही भूल गया। मेरे से यह बड़ी गलती हो गई। मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं। थाला धोनी किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होंगे। ना केवल भारत बल्कि वो अब तक के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। अगर मुझे एक चेंज अपनी टीम में करना हो तो धोनी सातवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। वो किसी भी इंडियन टीम के कप्तान होंगे।