दिनेश कार्तिक ने चुनी अपनी ऑल टाइम इंडिया इलेवन, दिग्गज क्रिकेटर को दिखाया बाहर का रास्ता

Final ODI Between Sri Lanka & India Abandoned - Source: Getty
एम एस धोनी का चयन कार्तिक ने नहीं किया है

Dinesh Kartik Picks His All Time India XI: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हालिया तौर पर सभी क्रिकेट फॉर्मेट की अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया-11 का चयन किया है। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों खिलाड़ियों का चयन अपनी ऑल टाइम इंडिया-11 में किया है। बता दें कि, दिनेश कार्तिक ने अपनी इस टीम में 5 बल्लेबाजों, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिन गेंदबाजों और 2 पेसरों को जगह दी है। हालांकि, कार्तिक की इस टीम में सबसे सफल भारतीय कप्तान की सूची में शामिल महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है, जो कि फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाला है।

Ad
youtube-cover
Ad

इस दौरान दिनेश कार्तिक ने अपनी चयनित टीम में ताबड़तोड़ शुरुआत के लिए वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा को बतौर बल्लेबाज चुना है, वहीं भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रखा है। इसी के साथ दिनेश कार्तिक vs टीम की गेंदबाजी की कमान जहीर खान, अनिल कुंबले और बुमराह जैसे देश के सफलतम गेंदबाजों के हाथों में दी है। ऑल टाइम इंडिया-11 का चयन करने के बाद दिनेश कार्तिक ने पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपनी पसंदीदा सूची में शामिल करते हुए बतौर 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है।

अकेले सचिन-विराट के नाम दर्ज हैं 180 अंतर्राष्ट्रीय शतक

दिनेश कार्तिक की इस ऑल टाइम इंडिया-11 में शामिल क्रिकेटरों का नाम विश्व के सबसे सफलतम खिलाड़ियों के रूप में लिया जाता है। ऐसे में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की बात करें तो सम्मिलित रूप से महज इन दोनों के नाम 180 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। इसी के साथ 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के हीरो रहे युवराज सिंह भी कार्तिक की टीम का हिस्सा हैं। वहीं, गेंदबाजी क्रम में 600 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले जहीर खान और 900 से अधिक विकेट हासिल करने वाले अनिल कुंबले को भी कार्तिक ने वरीयता दी है।

दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम इंडिया-11: वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान।

हरभजन सिंह (बतौर 12वें खिलाड़ी)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications