केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी मिले WTC फाइनल में मौका, दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

Nitesh
India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारत का WTC फाइनल में जाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं इस फाइनल मुकाबले में केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी मौका मिले इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल की बजाय शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए।

केएल राहुल काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भी उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और इसी वजह से पहले उन्हें भारतीय टीम की उप कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया।

केएल राहुल की जगह तीसरे और चौथे मुकाबले के लिए शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और गिल ने चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन तरीके से शतक जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी भी मजबूत कर ली है।

शुभमन गिल को मिले WTC फाइनल में मौका - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक शुभमन गिल को लंबा मौका मिलना चाहिए और इसी वजह से वो उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा 'मैं ये देखना चाहूंगा कि केएल राहुल कैसा फील कर रहे हैं क्योंकि उन्हें टेस्ट मैचों में कीपिंग करने में मजा नहीं आता है। टेस्ट में विकेटकीपिंग काफी अलग होती है। मैं WTC के फाइनल में शुभमन गिल के साथ जाउंगा, इसमें कोई शक ही नहीं है। WTC फाइनल से पहले उन्होंने शतक लगाया। आपको ऐसी फीलिंग आती है कि वो लंबे समय तक इस फॉर्मेट में रहेंगे और इसी वजह से आप उनके ऊपर इन्वेस्ट करना चाहेंगे। मैं चाहता हूं कि वो भारत के लिए ओपन करते रहें।'

Quick Links