भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टी20 टीम में वापसी का भरोसा जताया है। उनके अनुसार हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उनका टीम में एक बार फिर से चयन हो सकता है। कार्तिक का औसत टी20 क्रिकेट में बेहतर है इसलिए उन्होंने वापसी की प्रतिक्रिया दी है। उन्हें पिछले साल वनडे विश्वकप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।
आईपीएल के केकेआर के लिए कप्तानी करने वाले कार्तिक ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि वनडे टीम से बाहर होना समझ सकता हूँ लेकिन टी20 टीम में वापसी की सम्भावना है। हाल ही में मैंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए इस प्रारूप में मैं वापसी नहीं कर सकता ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि टीम से बाहर होने पर मुझे दुःख हुआ क्योंकि मैं देश के लिए जज्बे के साथ खेलन चाहता हूं। कार्तिक के अनुसार टी20 विश्वकप में वे अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी से भी पहले डेब्यू किया था लेकिन मैच उन्हें ज्यादा खेलने को नहीं मिले। उन्होंने पिछले सोलह साल में 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। धोनी के आने के बाद उनकी टीम में स्थायी जगह नहीं बनी और इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को कई बार खुद को साबित करके टीम में आना पड़ा।
कोरोना वायरस के कारण फ़िलहाल तमाम खेल गतिविधियों पर रोक है। आईपीएल दिनेश कार्तिक के लिए एक संजीवनी बन सकता था लेकिन अभी यह भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। देखना होगा कि चीजें कब तक ठीक होती है।