Dinesh Kartik considered Yashasvi Jaiswal as backup opener Champions Trophy 2025: आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है। ऐसे में अहम टूर्नामेंट में काफी समय शेष रहने के बावजूद खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। बता दें कि पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में इंग्लैंड में किया गया था, जिसमें सरफराज खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे मे अब 7 साल बाद वापस से आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के मद्देनजर भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे, लेकिन अभी बतौर सलामी बल्लेबाज उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बेहतर ओपनिंग विकल्प हैं रोहित-गिल: दिनेश कार्तिक
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अभी भी वनडे में डेब्यू का इंतजार है। बीते टी20 वर्ल्ड 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के ओपनिंग करने के चलते यशस्वी को बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे में क्रिकबज पर बातचीत के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर सवालों का जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,
"बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी शानदार है। वहीं, यशस्वी जायसवाल बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में जब तक शुभमन गिल टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं, वह उन्हें बदलने का विचार नहीं करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन से पूर्व भारतीय टीम सिर्फ तीन वनडे मुकाबले खेलेगी, ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-गिल ही भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी संभालेंगे।"
बता दें कि यशस्वी जायसवाल देश के सबसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। यशस्वी ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर में 32 मैच खेले हैं। इस दौरान 53.96 की शानदार औसत से 1511 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।