ICC Champions Trophy 2025 Budget: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। हालांकि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा है कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उनके देश में आए।
अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या फिर भारत के मैच किसी दूसरे देश में होंगे। लेकिन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ड्रॉफ्ट बनाकर पहले ही आईसीसी को भेज दिया था, जिसके मुताबिक टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में होने थे। इस बीच अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बजट का भी ऐलान कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है इतना बजट
सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 7 करोड़ डॉलर का बजट जारी किया है। आईसीसी की वित्त और वाणिज्य कमेटी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता में इस बजट को मंजूरी दी है। वहीं अतिरिक्त खर्च के लिए 45 लाख डॉलर अलग से रखे गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अपने स्टाफ को खास सलाह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने स्टाफ को सलाह देते हुए कहा कि कोई भारत के अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने वाले फैसले पर बयानबाजी नहीं करेगा। मोहसिन का कहना है कि आईसीसी इस मामले को खुद सुलझा लेगी। तो पीसीबी के किसी भी कर्मचारी को इसमें टिप्पणी करने और पड़ने की जरुरत नहीं है। जिसके बाद इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आ रहे हैं।
भारत सरकार लेगी आखिरी फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए बीसीसीआई पहले ही मना कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह भी कह चुके हैं कि इस पर आखिरी फैसला भारत सरकार का ही होगा। दरअसल दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाती है। आखिरी बार टीम इंडिया साल 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।