'फिर आई हसीन दिलरुबा' फिल्म में दिनेश कार्तिक ने किया अभिनय? फैन ने की शानदार काम की तारीफ; क्रिकेटर ने भी दिया मजेदार जवाब

Sneha
Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने फैन के लिए मजे (Photo Credit - Instagram/filmcompanion/singarajah_londo)

Dinesh Karthik reply to fan mistaking him for Vikrant Massey: 9 अगस्त को रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल हैं। वहीं, अब भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है। ।

दरअसल, एक फैन ने इस फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी को दिनेश कार्तिक समझ लिया। इसके पीछे बड़ी वजह दोनों का लुक दाढ़ी के साथ एक जैसा दिखना है। उस फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए दिनेश कार्तिक को टैग भी दिया और उनके काम की तारीफ की, जिसका जवाब कार्तिक ने भी मजाकिया अंदाज में दिया।

दिनेश कार्तिक ने फैन के लिए मजे

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर फैन ने लिखा कि अभी फिर आई हसीन दिलरुबा देखी, दिनेश कार्तिक का दमदार प्रदर्शन। इस ट्वीट को क्वोट करते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा कि अरे वाह!!! धन्यवाद और हंसने वाला इमोजी भी लगाया।

अब दिनेश कार्तिक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कार्तिक ने बॉलीवुड फिल्म 'विक्ट्री' में कैमियो किया हुआ है लेकिन उनका इस विक्रांत की नई मूवी से कोई लेना देना नहीं है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इसी साल संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन वह अब साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग का हिस्सा होंगे। वह राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी टीम पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। रॉयल्स ने एसए20 के तीसरे सीजन के लिए कार्तिक को विदेशी खिलाड़ियों में से एक के तौर पर चुना है। इसी के साथ वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

टीम इंडिया के लिए कैसा रहा प्रदर्शन

दिनेश कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल खेले। इस दौरान कार्तिक ने टेस्ट में 1025 रन बनाए। वनडे में उनके बल्ले से 1752 रन निकले, जबकि टी20 में उन्होंने 686 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास करियर में 28 और लिस्ट ए में 12 शतक भी लगाए। कार्तिक 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। वहीं, क्रिकेट के अलावा कार्तिक अब कमेंटेटर के तौर पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now