दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ पारी को साल 2022 की सबसे बेहतरीन पारी करार दिया

विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था
विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी को साल 2022 की बेस्ट पारी करार दिया है। उनके मुताबिक भारतीय लिहाज से ये पारी साल 2022 की सबसे बेहतरीन पारी रही। कार्तिक ने एक सवाल के जवाब में विराट कोहली की इस पारी का चयन किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था। टार्गेट का पीछा करते हुए सिर्फ 31 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी थी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई थी।

विराट कोहली की पारी सबसे आगे है - दिनेश कार्तिक

विराट कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ जिस तरह से दो जबरदस्त छक्के लगाए थे वो अपने आप में काफी ऐतिहासिक बन गए थे। कार्तिक के मुताबिक कोहली की ये पारी भारतीय लिहाज से साल 2022 की सबसे बेस्ट पारी रही। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली थी वो बाकी पारियों से काफी ज्यादा आगे है। हालांकि अगर अलग-अलग फॉर्मेट के लिए साल के बेस्ट भारतीय बल्लेबाज चुनने हों तो मैं सूर्यकुमार यादव का चयन करूंगा क्योंकि वो सबसे काफी आगे हैं। वो ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहींं वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का बोलबाला रहा। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now