ये कतई स्वीकार नहीं है...टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के औसत पर दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

केएल राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं
केएल राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं

केएल राहुल (KL Rahul) का परफॉर्मेंस पिछले काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी केएल राहुल के ऊपर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल का औसत टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं है जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह बने।

केएल राहुल का बल्ला पिछले कई मैचों से शांत है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से दो मैचों की चार पारियों में 14.25 की औसत से महज 57 रन निकले। वनडे सीरीज में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और उनके ख़राब प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बेहतर करना होगा - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक केएल राहुल ने इतने सारे टेस्ट मैच खेल लिए हैं लेकिन उनका औसत उस तरह से नहीं है जिस तरह का होना चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं केएल राहुल को और कुछ मैचों में खिलाऊंगा लेकिन अगर चीजें उनके पक्ष में नहीं जाती हैं तो फिर उनके लिए ये खतरा है। एक चीज है जो उनके खिलाफ जाती है और वो ये है कि उन्होंने 40 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल लिए हैं और उनका औसत मिड 30 के आस-पास है। एक सलामी बल्लेबाज से ये कतई उम्मीद नहीं की जाती है और ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। भारतीय प्लेयर्स जिन्होंने 35 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें ये सबसे कम होगा जहां तक मुझे उम्मीद है। अगर केएल राहुल को भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुछ शतक लगाने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो शुभमन गिल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं क्योंकि वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now