मेरे पास अब...रविचंद्रन अश्विन के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर दिनेश कार्तिक की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, उसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक ने कहा कि उनके पास अश्विन की तारीफ करने के लिए शब्द ही कम पड़ रहे हैं।

अश्विन की अगर बात करें तो उन्होंने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 9/128 के आंकड़े दर्ज किये, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा उसके 100वें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

अश्विन को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान अश्विन के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

अश्विन कितने बेहतरीन रहे हैं, इसको बयां करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। वो ऐसे समय में भारतीय टीम में आए जब हरभजन सिंह उनके सामने थे। उनके साथ कंपीट करना और टीम का लीड स्पिनर बनना काफी बड़ी बात थी। एक बार फिर भारत में हुई सीरीज में अश्विन हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए हैं। मेरा ये मानना है कि हम उनसे लगातार बेहतर की उम्मीद करते हैं। वो एक जबरदस्त परफॉर्मर हैं।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही अश्विन ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बने। इस मौके पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित भी किया। धर्मशाला टेस्ट मैच शुरु होने से पहले राहुल द्रविड़ ने एक मोमेंटो देकर अश्विन को सम्मानित किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now