गुजरात टाइटंस को डार्क हॉर्स बताते हुए दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

दिनेश कार्तिक ने अन्य टीमों को गुजरात टाइटंस से सावधान रहने की सलाह दी है
दिनेश कार्तिक ने अन्य टीमों को गुजरात टाइटंस से सावधान रहने की सलाह दी है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले सभी दिग्गज अलग-अलग फ्रेंचाइजी को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसी क्रम में भारतीय और आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी जुड़ गया है। कार्तिक ने आगामी आईपीएल के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को डार्क हॉर्स के रूप में चुना है।

गुजरात टाइटंस में ड्राफ्ट के माध्यम से शामिल होने वाले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन नहीं किया गया था। गुजरात ने हार्दिक को अपने साथ जोड़ते हुए उन्हें अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।

कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी के लिए एक बेहद ही दिलचस्प विकल्प बताया और कहा कि देखना होगा कि हार्दिक अपना अंदाज अपने साथी खिलाड़ियों में ट्रांसफर कर पाते हैं या नहीं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि हार्दिक ने हमेशा अपनी बातों को अपने एक्शन से साबित किया है और कप्तान के रूप में भी वह इसी धारणा का पालन करेंगे। इसी वजह से उनकी टीम को देखना दिलचस्प रहेगा।

क्रिकबज पर कार्तिक ने कहा,

व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि गुजरात टाइटंस कैसा करती है क्योंकि मुझे लगता है कि हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में एक बहुत ही दिलचस्प पसंद है। वह अपने अंदाज को साथी खिलाड़ियों में ट्रांसफर कर पाएंगे, यह देखा जाना बाकी है। वह ऐसा व्यक्ति है जो अपनी क्षमताओं के बारे में बहुत आश्वस्त है और साबित भी करता है। उन्हीं के अंदाज का नेतृत्व देखना बहुत दिलचस्प होगा कि किस तरह वह टीम को आगे ले जाता है।

हार्दिक पांड्या में महान ऑलराउंडर बनने का कौशल है - दिनेश कार्तिक

कार्तिक ने यहां तक कहा कि पांड्या के पास "महान ऑलराउंडर" बनने का कौशल है, उन्हें बस एक अच्छा सीजन चाहिए। उन्होंने कहा,

उनके पास वे सभी कौशल हैं जो महान ऑलराउंडरों में रहे हैं जिन्होंने अपने देशों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका रवैया शानदार है, जाहिर है वह एक बहुत ही आकर्षक बल्लेबाज है, मुझे पूरा यकीन है कि वह इस आईपीएल में गेंदबाजी करने जा रहा है और हम सभी जानते हैं कि वह व्यक्तिगत रूप से एक शानदार फील्डर है। लेकिन वह अब एक टीम का लीडर है, इसलिए वह युवाओं का मार्गदर्शन कैसे कर पाता है, यह इस सीजन देखना दिलचस्प होगा।

Quick Links