अमेरिका में इन दिनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10) खेली जा रही है और इसमें कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस भी इस टी10 लीग का हिस्सा हैं और उन्होंने काफी जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। उनकी इस पारी से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कैलिस की काफी तारीफ की।
जैक कैलिस यूएस मास्टर्स टी10 लीग में कैलिफोर्निया नाइट्स टीम का हिस्सा हैं और इस टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने टेक्सास चार्जर्स के खिलाफ बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। पहले खेलते हुए कैलिफोर्निया की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 158 का विशाल स्कोर बनाया। जैक कैलिस ने 31 गेंद पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं मिलिंद कुमार ने 28 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए। जवाब में टेक्सास की टीम 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।
जैक कैलिस की बल्लेबाजी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक
जैक कैलिस ने अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और उसी तरह के क्लासिकल शॉट्स लगाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करके कैलिस के बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
इस उम्र में भी इस तरह की बल्लेबाजी करना, यकीन कर पाना मुश्किल है।
आपको बता दें कि जैक कैलिस अपने जमाने के महान ऑलराउंडर्स में से एक थे। साउथ अफ्रीका टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से उनका योगदान काफी अहम रहा था। अब उनकी उम्र 48 साल की हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा है कि कैलिस की उम्र इतनी ज्यादा हो चुकी है। जैक कैलिस अभी भी अपने पुराने रंग में ही दिख रहे हैं और उसी तरह बल्लेबाजी की।