आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर विंडो के दौरान यूएई में होने वाला है। टीमों में कोविड 19 के तेजी से प्रसार के कारण 29 लीग मैचों का आयोजन करने के बाद पहले सत्र को रोकना पड़ा था। फिलहाल दूसरे चरण के लिए अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। पैट कमिंस और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी शेष सत्र के लिए पहले ही अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुके हैं। इयोन मॉर्गन के खेलने की संभावना भी कम ही नजर आ रही है। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि अगर उन्हें कप्तानी दी जाती है, तो वह केकेआर के लिए यह काम करने के लिए तैयार हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में इस खिलाड़ी ने कहा कि पैट कमिंस ने खुद कहा है कि वह नहीं आएंगे। लेकिन जब इयोन मॉर्गन की बात आती है, तो अभी तीन महीने बाकी हैं। अब से सितंबर तक बहुत कुछ बदल सकता है। लेकिन अगर मुझे नेतृत्व करने के लिए कहा जाता है, तो मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।
पैट कमिंस नहीं खेलेंगे
पैट कमिंस ने आईपीएल के दूसरे चरण में उपलब्ध नहीं होने का फैसला खुद ही लिया है। शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी उनकी प्राथमिकता होगी. हालांकि आईपीएल में खेलकर भी बेहतर तैयारी की जा सकती है।
![](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/06/3b39c-16228915703110-800.jpg 1920w)
कमिंस के नहीं आने की जानकारी भी कार्तिक ने ही मीडिया को दी थी। पहले भी कार्तिक ने केकेआर के लिए कप्तानी की है। हालांकि सफलता नहीं मिलने पर पिछले साल उन्हें बीच में हटाकर इयोन मॉर्गन को कप्तान बनाया गया था। अब एक बार फिर से कार्तिक के कप्तान बनने के आसार नजर आ रहे हैं।
आईपीएल का आगाज एक बार फिर से होने के कुछ समय पहले कप्तान और अन्य चीजों को लेकर स्थिति साफ़ हो जाएगी।