IPL 2024 : "यह वर्ल्ड कप वाला साल है" - दिनेश कार्तिक ने खुद से सम्बंधित मीम्स को लेकर दी मजेदार प्रतिक्रिया

Neeraj
Picture Courtesy: Dinesh Karthik Twitter
Picture Courtesy: Dinesh Karthik Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है।

बता दें कि 25 मार्च को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। कार्तिक ने आखिरी के ओवरों में 10 गेंदों में 28* रन बनाकर आरसीबी को रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस पारी के बाद दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे थे और कई फैंस द्वारा उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल करने की मांग भी उठी। इसे लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी देखने को मिले थे। अब कार्तिक ने भी इस संदर्भ में अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

बुधवार को 38 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने X पर एक ट्वीट किया। तस्वीर में वह आरसीबी की ट्रेनिंग किट पहने हुए मुस्कुराते दिख रहे हैं। कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा,

मैं 'यह वर्ल्ड कप वाला साल है' मीम्स देख रहा हूं।

गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक ने आखिरी बार 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व किया था। जहाँ मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप में तीन पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए थे और इंग्लैंड के विरुद्ध हुए सेमीफाइनल मैच में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था।

आईपीएल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद कार्तिक को आरसीबी ने रिटेन कर लिया था। इस सीजन में वह अब तक अच्छी लय में नजर आये हैं। उन्होंने दो मैच में 66 रन बनाये हैं और दोनों बार नाबाद रहे थे। टूर्नामेंट में आगे भी कार्तिक अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now