भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। डीन एल्गर ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अभी तक जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे दिनेश कार्तिक काफी प्रभावित हैं। उनके मुताबिक डीन एल्गर और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने इस वक्त के सबसे अंडररेटेड सलामी बल्लेबाज हैं।
डीन एल्गर ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने अभी तक 121 गेंदों का सामना किया है और 46 रन बनाए हैं। जबकि उनकी इस पारी में मात्र दो ही चौके आए हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की है।
डीन एल्गर क्रीज पर मजबूती से डटे रहे - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने डीन एल्गर की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
मुझे ऐसा लगा था कि साउथ अफ्रीका की टीम 3-4 विकेट गंवा देगी क्योंकि अभी तक ये ट्रेंड चला आ रहा था। लेकिन एक खिलाड़ी पूरे जज्बे के साथ डटा रहा और वो थे उनके कप्तान डीन एल्गर। उनके सिर में चोट भी लगी लेकिन इसके बावजूद वो क्रीज पर खड़े रहे। डीन एल्गर और दिमुथ करुणारत्ने को लगातार एक ओपनर के तौर पर उतना महत्व नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त काम किया है। जिस तरह से इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की और अपने आपको अप्लाई किया वो काफी शानदार है।
आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का टार्गेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।