दिनेश कार्तिक को बचपन के प्यार ने दिया धोखा, फिर दोबारा हुई मोहब्बत; काफी दिलचस्प है लव स्टोरी 

Sneha
Dinesh Karthik Love Story
दिनेश कार्तिक अपने परिवार के साथ (Photo Credit - Instagram/dk00019)

Dinesh Karthik Love Story: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा। कार्तिक ने हाल ही में आईपीएल 2024 में शिकरत की थी और फिर बाद में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेटर जितना मैदान पर अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी चर्चा में रहती है। कुछ ऐसी ही कहानी दिनेश कार्तिक की भी है। उन्होंने केवल 21 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ जिसके बारे में उनको उम्मीद भी नहीं रही होगी।

बचपन के प्यार ने दिया धोखा

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में मात्र 21 की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी रचा ली थी। लेकिन दोनों की शादी ने कुछ सालों के बाद ही दम तोड़ दिया। उनकी पहली पत्नी निकिता का अफेयर मुरली विजय के साथ हो गया था, जो तमिलनाडु की टीम में कार्तिक के ही साथी थे। कार्तिक पहली शादी में मिले धोखे के बाद पूरी तरह से टूट चुके थे। जब मुरली और निकिता के अफेयर की खबर दिनेश को लगी तो उन्होंने निकिता को तलाक दे दिया। उस वक्त निकिता मां बनने वाली थीं और तलाक के बाद निकिता ने मुरली से शादी कर ली।

दिल टूटने के बाद दोबारा हुआ प्यार

कार्तिक के जीवन में इतनी मुश्किलें आने लगी थीं कि मानसिक तनाव के कारण वो भारतीय टीम से भी ड्रॉप हो गए थे। लेकिन तलाक के अगले ही साल उनकी मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई। दीपिका पेशे से एक स्क्वाश खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों एक ही कोच से फिटनेस ट्रेनिंग लेते थे। यहीं से दोनों की लव स्टारी शुरू हुई।

साल 2013 में दोनों की सगाई हुई और करीब दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 18 अगस्त 2015 में दोनों ने शादी कर ली। दिनेश और दीपिका के जुड़वां बेटे हैं, जिनका नाम कबीर और जियान है। दीपिका के आने से भारतीय क्रिकेटर के जीवन में अच्छे बदलाव आने शुरू हुए। शादी के इतने साल बाद भी ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

ऐसा रहा डीके का करियर

दिनेश कार्तिक ने 2004 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के सामने अपने करियर का आगाज किया था। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट (1025 रन), 94 वनडे (1752 रन) और 60 टी20 इंटरनेशनल (686 रन) खेले हैं। आईपीएल में उनके नाम 257 मैचों में 4842 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications