भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश (Yash) से खास मुलाकात की। जो कन्नड़ फिल्म केजीएफ में निभाई गई अपनी भूमिका के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कार्तिक ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये शेयर की है जो कि वायरल हो रही है।इस तस्वीर को शेयर करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,सलाम रॉकी भाई। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि कार्तिक ने तस्वीर में केजीएफ फिल्म के पहले भाग के टाइटल सांग का इस्तेमाल किया है जो कि फैंस के बीच अभी भी काफी प्रचलित है। बता दें कि, इस फिल्म केजीएफ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले कई रिकॉर्ड कायम किये थे। कार्तिक भी यश के फैन हैं और जब उन्हें उनसे मिलने का मौका मिला तो वह तस्वीर खिंचवाना नहीं भूले।आईपीएल 2023 में RCB के लिए खेलते हुए नजर आएंगे दिनेश कार्तिकअनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिए था और आगामी सत्र में वो इसी टीम की ओर खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक जल्द आरसीबी कैंप के साथ जुड़कर 16वें सीजन की तैयारियों में जुटेंगे। आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए कार्तिक का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था, जिसकी बदौलत उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में हुआ था। हालाँकि, टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह फिर से टीम से बाहर कर दिए गए।37 वर्षीय इस बल्लेबाज की टीम में फिर से वापसी होने की उम्मीद ना के बराबर है। हालाँकि, कार्तिक आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। 16वें सत्र में आरसीबी अपना पहला मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलेगी।