इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच (Ind vs Eng) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। कुलदीप यादव ने ध्रुव जुरेल के साथ साझेदारी करके भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला। वहीं कुलदीप की बैटिंग को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव की मैच्योर बल्लेबाजी को देखकर वो बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं, क्योंकि कुलदीप के अंदर बैटिंग करने की क्षमता है।
चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत ने सिर्फ 177 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के स्पिनर्स के सामने भारत का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया था लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। जुरेल और कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान कुलदीप यादव ने 131 गेंद पर 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए।
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया - दिनेश कार्तिक
कुलदीप ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ दो चौका लगाया लेकिन जिस तरह से वो क्रीज पर डटे रहे, उसकी काफी तारीफ हो रही है। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे कुलदीप यादव की बैटिंग देखकर हैरानी नहीं हुई है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उनको हमेशा डिफेंड करने वाले बल्लेबाज के तौर पर ही देखा गया है। छक्के लगाना उनका स्ट्रेंथ नहीं है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी बेहतरीन तरीके से डिफेंड करते हैं। आप देख सकते हैं कि उन्होंने 28 रन बनाने के लिए 131 गेंद खेली। बैजबॉल से ये बिल्कुल अलग है लेकिन पार्टनरशिप के लिए काफी अहम था। उन्होंने जितना ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताया, इंग्लैंड के बल्लेबाज उतना ही परेशान हुए। कुलदीप को आउट करने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी।