भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबले को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दोनों टीमों के बीच ये मैच अब एक क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस बढ़ जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को शाम का मैच होना है। टॉप चार में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह एक अहम मैच कहा जा सकता है। दोनों टीमों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए पराजय का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर आगे बढ़ें। हालांकि उसके लिए टीम सेलेक्शन और सभी खिलाड़ियों का परफॉर्म करना काफी जरूरी है।
ये मुकाबला भारत के लिए क्वार्टरफाइनल की तरह है - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये भारत के लिए क्वार्टरफाइनल की तरह है। उन्हें भी ये बात अच्छी तरह से पता है। अगर वो इस मुकाबले को जीत जाते हैं तो फिर उन्हें भी पता है कि चीजें आसान हो जाएंगी। हालांकि उतने आसान मुकाबले नहीं हैं क्योंकि अफगानिस्तान जैसी दिग्गज टीम भी है लेकिन टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतकर आगे बढ़ने का मौका है। मैं ये देखने के लिए काफी उत्साहित हूं कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ किस तरह का परफॉर्मेंस करती है।
भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही पहले मुकाबले में उतनी अच्छी नहीं रही थी। इसलिए इस मुकाबले में कुछ बदलाव भी हमें देखने को मिल सकते हैं। इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना जरूरी होगा।