दिनेश कार्तिक ने रजत पाटीदार की धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक (Photo Credit - IPLT20)
रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक (Photo Credit - IPLT20)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की धुआंधार पारी को लेकर आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल (IPL) में किसी भी अनकैप्ड प्लेयर की ये सबसे बेहतरीन पारी है जो उन्होंने देखी है।

रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ अहम एलिमिनिटेर मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी ने विशाल स्कोर खड़ा किया और जीत हासिल की। पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने मिलकर आखिरी कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अपनी टीम को 200 से ज्यादा रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।

अनकैप्ड प्लेयर द्वारा ये सबसे बेहतरीन पारी है - दिनेश कार्तिक

आरसीबी के गेम डे में बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने रजत पाटीदार की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शायद अनकैप्ड प्लेयर द्वारा ये सबसे बेहतरीन पारी मैंने देखी है। ये काफी जबरदस्त पारी थी। रजत पाटीदार वास्तव में बहुत शर्मीले हैं और काफी शांत और चुपचाप रहते हैं। इसी वजह से आपको लगता है कि वो आलसी हैं लेकिन ये उनकी पर्सनैलिटी है। मेरे हिसाब से वो काफी मेहनती हैं और बहुत ही प्यारे इंसान हैं लेकिन शर्मीले हैं।

इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि उन्होंने इस तरह की पारी पहले कभी नहीं देखी थी। मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर रजत पाटीदार से बातचीत में उन्होंने कहा,

मैं ये कहना चाहूंगा कि अपने करियर में मैंने कई इम्पैक्ट पारियां देखी हैं और ऐसी पारियां भी देखी हैं जो काफी दबाव में खेली गईं। लेकिन रजत पाटीदार ने जिस तरह की पारी खेली उससे बेहतर पारी मैंने कभी नहीं देखी। दबाव के अंदर बड़े मुकाबले में उन्होंने ऐसी पारी खेली। आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले वो पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने।"

Quick Links