Dinesh Karthik on His Retirement : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो शारीरिक तौर पर तो अगले तीन साल और खेलने के लिए फिट थे लेकिन मानसिक तौर पर वो तैयार नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। दिनेश कार्तिक के मुताबिक फिटनेस को लेकर उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई है।
आईपीएल 2024 के एलिमिनिटेर मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अचानक अपने संन्यास का ऐलान किया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल मिलाकर 257 मुकाबले खेले और इस दौरान 4842 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 135.36 का रहा और 22 अर्धशतक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में लगाए। अपने आईपीएल करियर के दौरान कार्तिक ने कई सारी टीमों के लिए खेला और उनके लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया।
मुझे कभी इंजरी या अपनी बॉडी की चिंता नहीं हुई - दिनेश कार्तिक
वहीं अब अपने रिटायरमेंट को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों संन्यास का फैसला उन्होंने किया। दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि मैं फिजिकली अगले तीन साल तक खेलने के लिए तैयार हूं। खासकर इम्पैक्ट प्लेयर रूल आ जाने की वजह से चीजें आसान हो गई हैं। अच्छी बात ये है कि मैंने अपने तीन दशक के करियर के दौरान इंजरी की वजह से कभी कोई मुकाबला मिस नहीं किया। मैं इस मामले में काफी भाग्यशाली हूं। मुझे कभी इंजरी या अपनी बॉडी की चिंता नहीं हुई। हालांकि मानसिक चीजों की वजह से मैंने संन्यास का फैसला किया।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक अपने संन्यास के बाद अब कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंटेटर बनाया गया है और इस दौरान फैंस उनकी कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में एक प्लेयर के तौर पर खेला था लेकिन इस बार वो कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे।