Dinesh Karthik on Karun Nair comeback in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड का हर किसी को इंतजार है। अगले महीने होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी आज-कल में टीम का ऐलान कर देगी। इसमें हर किसी की नजरें घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे करुण नायर के सेलेक्शन पर टिकी हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अपने घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की है।
विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की टीम से खेल रहे करुण नायर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में विदर्भ की टीम को ना सिर्फ फाइनल में पहुंचा दिया है। बल्कि खुद बल्लेबाजी में कोहराम मचा रहे हैं। जो पिछली 7 पारियों में 752 रन बना चुके हैं। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की चर्चा जोर-शोर से चल रही है।
करुण नायर को लेकर दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?
इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पिछले ही साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कार्तिक ने करुण नायर की चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल माना है। इस खिलाड़ी का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का सेटअप पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में करुण नायर को जगह नहीं मिल सकती है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के HeyCBwithDK पर बात करते हुए कहा कि,
"करुण नायर, आप जिस फॉर्म में हैं, उसे देखना अविश्वसनीय है। यहां तक कि मयंक अग्रवाल भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन खूबसूरती यह है कि यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय वनडे सेटअप लगभग तैयार है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए जा सकते।"
कार्तिक ने करुण नायर की जमकर तारीफ की
इसके बाद इस पूर्व दिग्गज ने करुण नायर की जमकर तारीफ की और कहा कि,
"हां, करुण नायर को सेटअप में लाना बहुत लुभावना है और मुझे लगता है कि उन्होंने बातचीत का हिस्सा बनने का अधिकार अर्जित किया है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 25 की टीम में जगह बना पाएंगे। लेकिन अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो क्यों नहीं? ऐसा फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज जो तेज और स्पिन दोनों तरह से खेलता है, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।"
दिनेश कार्तिक ने यशस्वी जायसवाल के सेलेक्शन को लेकर कहा कि,
"उसे (यशस्वी जायसवाल को) आराम दिया गया है (इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए)। ऑस्ट्रेलिया का उसका दौरा काफी लंबा रहा है, जो एक युवा खिलाड़ी के लिए मानसिक रूप से थका देने वाला है। उसे आराम की जरूरत है। 5 मैचों की सीरीज, टेस्ट सीरीज खेलना कोई मजाक नहीं है। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने सही काम किया है। 100 प्रतिशत उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा। चिंता मत करो। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। इन 5 टी20 मैचों से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"