दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वो आईपीएल 2018 (IPL) के सीजन में केकेआर के कप्तान थे तो उन्हें कुलदीप यादव के साथ सख्ती से पेश आना पड़ा था। कार्तिक के मुताबिक कुलदीप यादव का फॉर्म अच्छा नहीं था और इसी वजह से उन्होंने उनसे काफी सख्ती से बात की थी और ये चीज कुलदीप यादव को पसंद नहीं आई होगी।
दिनेश कार्तिक की अगर बात करें तो उन्होंने 2018 से लेकर 2020 के सीजन तक केकेआर की कप्तानी की थी। इस दौरान टीम के प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। आईपीएल 2019 के दौरान कुलदीप यादव 9 मैचों में सिर्फ चार ही विकेट ले पाए थे। उन्हें एक सीजन तो बिल्कुल भी नहीं खिलाया गया और पूरे आईपीएल के दौरान वो सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे। इसके बाद कुलदीप यादव ने केकेआर टीम को छोड़ दिया और दिल्ली कैपिटल्स में चले गए। वहां पर उन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया।
कुलदीप यादव को लेकर दिनेश कार्तिक का बड़ा खुलासा
दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि केकेआर की कप्तानी के दौरान कुलदीप यादव को लेकर उन्हें कड़ा फैसला लेना पड़ा था। उन्होंने कहा,
केकेआर में मेरी कप्तानी के दौरान कुलदीप यादव उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जितना अब कर रहे हैं। उस दौरान मैंने उनसे सख्ती से बात की थी। मुझे नहीं लगता है कि उस वक्त कुलदीप यादव को ये चीज पसंद आई होगी। वो कुलदीप यादव के लिए मुश्किल समय था। मेरे हिसाब से उसी वजह से आज वो इतने बेहतर बॉलर बनकर सामने आए हैं। मेरा बैड लक ये है कि उनके करियर के उस मुश्किल पड़ाव में मुझे उसका हिस्सा बनना पड़ा था। उम्मीद करता हूं कि उस वक्त मैंने जो कुछ किया था उसे कुलदीप यादव समझेंगे। आपको टीम के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं और इसमें कोई व्यक्तिगत मामला नहीं था।