रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम के फैनबेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के फैनबेस को सबसे वफादार बताया है लेकिन साथ ही में ये भी कहा है कि इसके नुकसान भी हैं। कार्तिक के मुताबिक दुनिया के सामने ये फैंस खिलाड़ियों को सपोर्ट तो करते हैं लेकिन खराब प्रदर्शन पर मैसेज करके गाली भी देते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। वो अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाए हैं और बाकी चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं एक बार फिर खत्म होती नजर आ रही हैं। इसके लिए उन्हें बचे हुए मुकाबलों में काफी जबरदस्त खेल दिखाना होगा।
आरसीबी फैंस को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया
रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के फैनबेस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
आरसीबी के फैंस काफी वफादार हैं। वास्तव में वो फैमिली की तरह हैं और मैं ये अच्छे और बुरे दोनों तरीकों से कह रहा हूं। अच्छी चीज ये है कि चाहे कुछ भी हो जाए, अगर मैं मैदान में आया तो फैंस मेरा नाम चीयर करेंगे और ऐसा एहसास करवाएंगे जैसे मैं इस धरती का सबसे महान प्लेयर हूं। उनका भरोसा आपके ऊपर हमेशा रहेगा। लेकिन अगर व्यक्तिगत तौर पर देखें तो यही फैंस डीएम में आकर हर रोज गाली भी देंगे। अगर मैंने आरसीबी के लिए अच्छी नहीं किया तो फिर मुझे काफी भला-बुरा कहेंगे। ना केवल मुझे, बल्कि मेरी फैमिली और मेरे जीवन में जो कोई भी है, उसको भी नहीं छोड़ेंगे। हालांकि बाहरी दुनिया के लिए वो जरुर टीम को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे।
आपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन इसके बावजूद उनका फैनबेस काफी तगड़ा है।