Dinesh Karthik Picks Team India Playing 11 for Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरुवार, 19 सितम्बर से शुरू होगा। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अपने रेड बॉल क्रिकेट सीजन की शुरुआत भी करेगी। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने चेन्नई टेस्ट के लिए मेन इन ब्लू की प्लेइंग 11 का चयन किया है।
पहले टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक ने चुनी भारतीय टीम की एकादश
दिनेश कार्तिक ने अपनी प्लेइंग 11 में छह प्रोपर बल्लेबाजों को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने दो ऑलराउंडर और तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में चुना है। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टॉप 4 बल्लेबाजों को चुना है। विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है और ध्रुव जुरेल को मौका नहीं दिया।
वहीं, युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी इस प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह कार्तिक ने दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को चुना है। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर कार्तिक अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मैदान पर उतारना चाहते हैं। तेज गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आरसीबी के गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग 11 में जगह दी है।
गौरतलब हो कि चेन्नई टेस्ट लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेला जाएगा। बांग्लादेशी टीम काली मिट्टी की पिच पर खेलने की आदि है, ऐसे में उसके बल्लेबाजों को पहले टेस्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। चेपॉक स्टेडियम अश्विन का घरेलू मैदान है, इस लिहाज से वह काफी घातक साबित होंगे। हालांकि, बांग्लादेशी कप्तान पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो दोनों टेस्ट जीतने के इरादे से खेलेंगे। उनकी टीम की कोशिश मैच को आखिरी सत्र तक ले जाने की होगी। फैंस को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
चेन्नई टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।