दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत की गेंदबाजी के साथ तुलना पर कही अहम बात

Sri Lanka Asia Cup Cricket
शाहीन शाह अफरीदी काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जो तीनों तेज गेंदबाज हैं वो काफी अलग तरह के हैं और इसी वजह से काफी खतरनाक साबित होते हैं। कार्तिक के मुताबिक भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले पाकिस्तान के गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। तीनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर भारत के सारे विकेट चटका दिए और पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिए। शाहीन शाह अफरीदी ने 4, नसीम शाह ने 3 और हारिस रऊफ ने भी 3 विकेट चटकाए। यही वजह रही कि टीम इंडिया 49वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के मुकाबले ज्यादा असरदार हैं - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने भारत के तीनों तेज गेंदबाजों के मुकाबले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को ज्यादा असरदार बताया। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह लगातार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और तीनों ही तेज गेंदबाज काफी अलग हैं। शाहीन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और गेंद को अंदर लेकर आते हैं। नसीम शाह दोनों तरफ से स्विंग कराते हैं। हारिस रऊफ इस वक्त के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और आखिर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। उनका बाउंसर काफी तगड़ा होता है। मेरे हिसाब से फ्लैट विकेट्स पर पाकिस्तान के गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली हैं। अगर पिच से मदद मिल रही है तो फिर भारत और पाकिस्तान के गेंदबाज बराबर हो जाते हैं। बुमराह, शमी और सिराज को खेलने में ज्यादा आसानी होगी क्योंकि इनके पास पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों जितना बाउंस नहीं है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी इस वक्त दुनिया की सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी है। उनके सभी गेंदबाज फॉर्म में हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment