ICC Champions Trophy 2025 Team India: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है। जिसकी तैयारी को लेकर टीम इंडिया के पास अब महज 3 वनडे मैच ही बचे हैं। इससे पहले हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज कुछ खास नहीं रही, क्योंकि भारतीय टीम को 27 साल बाद श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद इंडिया टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी काफी सवाल उठे थे। अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी गलतियों को सुधारना होगा। जिसके लिए टीम इंडिया के पास 3 ही वनडे मैच बचे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया पूरी तरह से अलग नजर आएगी।
दिनेश कार्तिक का बड़ा दावा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में क्रिकबज से बातचीत की। जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को लेकर बड़ा दावा किया। कार्तिक ने कहा,
मुझे पूरा भरोसा है। हम श्रीलंका में खेलने वाली टीम से थोड़ी अलग टीम देखेंगे। कुछ बदलाव होंगे। लेकिन मैं आपको बता सकता हूँ, टीम इंडिया अब उस मुकाम पर पहुँच चुकी है, जहाँ जब वे बड़े टूर्नामेंट के लिए खेलती है तो वे पूरी तरह से अलग होते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।
टीम इंडिया अगले साल खेलेगी वनडे सीरीज
साल 2024 में अब भारतीय टीम कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। इस साल टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के साथ खेला, जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम अगले साल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। इस सीरीज को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये 3 मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया किसके साथ खेलेगी, तो हम आपको बता दें, साल 2025 फरवरी में भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। हालांकि इस सीरीज के ये तीनों मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।