अक्षर और कुलदीप का टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से कटेगा पत्ता! दिनेश कार्तिक ने बताई बड़ी वजह

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चेन्नई टेस्ट के लिए स्क्वाड में चुना गया है (Photo Credit: Getty Images)
अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चेन्नई टेस्ट के लिए स्क्वाड में चुना गया है (Photo Credit: Getty Images)

Dinesh Karthik on Axar Patel or Kuldeep Yadav as Third spinner for Chennai test: टीम इंडिया की मैदान पर लंबे समय बाद वापसी का इंतजार अब खत्म होने को है और बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी। भारत को अपनी मेजबानी में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे पहले टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 19 सितंबर से है। चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है, खासतौर पर स्पिन विभाग की।

स्पिनर्स के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय माना जा रहा है लेकिन अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसे मौका मिलेगा, इसको लेकर अलग-अलग राय दी जा रही हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि शायद इन दोनों ही प्लेइंग 11 में मौका ना मिले। इसके पीछे कार्तिक ने एक खास तर्क दिया है।

भारत के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?

क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक ने चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया के तीसरे स्पिन विकल्प पर प्रतिक्रिया दी। उनका मानना है कि इस मुकाबले में भारत तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है। इसी वजह से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दोनों को ही प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा। कार्तिक ने कहा,

"मुझे लगता है कि भारत थोड़ी तेज गति वाली पिचों पर खेलने जा रहा है, क्योंकि यह बांग्लादेश को हराने का एक अच्छा तरीका है। इसके अलावा, वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भी ध्यान में रख रहे हैं, जो इस साल के अंत में होने वाली है। मुझे लगता है कि भारत केवल दो स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा के साथ खेलेगी और साथ में तीन तेज गेंदबाज होंगे।"

दिनेश कार्तिक का बयान कुछ फैंस को अटपटा लग सकता है लेकिन जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनके हिसाब से भारत चेन्नई में लाल मिट्टी वाली पिच पर खेल सकता है। इस तरह की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इसी वजह से टीम इंडिया का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन चर्चा का विषय रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications