India vs Banlgadesh full schedule: भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हाल ही अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया, जहां पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में 3-0 से जीत मिली, जबकि वनडे सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी। अब इस दौरे के बाद, भारतीय टीम को 40 दिन से ज्यादा का ब्रेक मिला है और उसकी मैदान पर वापसी सीधे सितम्बर में होगी, जब बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है।
19 सितम्बर से होगी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सबसे पहले टेस्ट मुकाबले खेलने है और इसी के साथ घरेलू सीजन की शुरुआत भी होगी। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से कानपुर में होगा। बता दें कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंतर्गत खेली जानी है और टीम इंडिया के लिए फाइनल के लिहाज से इन दोनों ही मुकाबलों की अहमियत काफी ज्यादा होगी। भारत ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत और 2 में हार झेली है। टीम इंडिया का पीसीटी 68.52 है और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं, आठवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश ने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 1 में जीत और 3 में हार झेली है, जबकि उसका पीसीटी 25 है।
टी20 सीरीज में देखने को मिलेंगे तीन मुकाबले
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले क्रमशः 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे। वहीं, इनका आयोजन ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 19 सितम्बर-23 सितम्बर, सुबह 9:30 बजे, चेन्नई
दूसरा टेस्ट: 27 सितम्बर-1 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, कानपुर
पहला टी20 इंटरनेशनल: 6 अक्टूबर, शाम 7 बजे, ग्वालियर
दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 9 अक्टूबर, शाम 7 बजे, दिल्ली
तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 12 अक्टूबर, शाम 7 बजे, हैदराबाद
आपको बता दें कि बांग्लादेश के बाद, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।