When is Team India next match: भारत के श्रीलंका (SL vs IND) दौरे का समापन हो गया है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को श्रीलंका ने 110 रन से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। अब भारतीय फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि टीम इंडिया कितने दिनों तक मैदान से दूर रहेगी और उसका अगला मैच कब, कहां और किसके साथ होगा। इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा
टीम इंडिया कितने दिनों तक रहेगी ब्रेक पर?
श्रीलंका दौरे के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम की मेजबानी करेगी। हालांकि, बांग्लादेश अगले महीने सितम्बर में भारत के दौरे पर आएगी। मेन इन ब्लू अब 42 दिनों के बाद फिर से एक्शन में दिखेगी।
बांग्लादेश का भारत दौरा कब शुरू होगा?
बांग्लादेशी टीम भारत के खिलाफ सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से खेला जाएगा।
इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी आमने-सामने होंगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने अब टी20 टीम की कमान उनके कन्धों पर सौंप दी है और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी रहा है।
भारत और बांग्लादेश के होने वाली टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 19-23 सितम्बर, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितम्बर-1 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
भारत और बांग्लादेश के होने वाली टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 6 अक्टूबर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, ग्वालियर
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा- टी20- 12 अक्टूबर, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
गौरतलब हो कि टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों को जीतना चाहेगी, ताकि उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया मौजूदा में टॉप पर काबिज है। मेन इन ब्लू टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में दिखी थी। उस सीरीज को रोहित शर्मा एन्ड टीम ने 4-1 से जीता था।