Team India next ODI series: श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी और मेजबान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 27 साल बाद, ऐसा पहला मौका रहा जब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी हो। इस हार से भारतीय फैंस काफी निराश हैं, क्योंकि किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि 3-0 से टी20 सीरीज जीतने के बाद, भारत को वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ेगी।
बुधवार (7 अगस्त) को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 110 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो के 96 और कुसल मेंडिस के 69 रन की बदौलत 50 ओवर में 248/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और पूरी टीम 138 रन बनाकर 27वें ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा लगातार तीसरी बार टॉप स्कोरर रहे और उनके बल्ले से 35 रन आए।
इस साल अब वनडे खेलते नहीं नजर आएगी टीम इंडिया
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया ने मौजूदा साल के अपने सभी वनडे मुकाबले खेल लिए हैं और अब उसे सिर्फ टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैच ही खेलने हैं। इस साल टीम इंडिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेनी है। हालांकि, इनमें से किसी के खिलाफ भी भारत को 50 ओवर के फॉर्मेट का एक भी मुकाबला नहीं खेलना है।
2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अपनी अगली वनडे सीरीज
भारत को अब वनडे मुकाबले 2025 में ही खेलने हैं और इस कड़ी में इंग्लैंड की टीम दौरे पर आएगी। इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम इंडिया को 5 टी20 और फिर 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी। 6 फरवरी को सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में और तीसरा 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा होगी, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ यही तीन वनडे मुकाबले भारत को खेलने हैं।