Sri Lanka Defeated India in 3rd ODI : श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 110 रन से बुरी हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह श्रीलंका ने तीन मैचों की यह वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है।
श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। पैथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। निसांका ने 45 रन बनाए और इसके बाद फर्नांडो ने 102 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। रियान पराग ने अपने डेब्यू मैच में ही उनका विकेट चटका दिया और शतक नहीं लगाने दिया। हालांकि कुसल मेंडिस आखिर तक टिके रहे और रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 59 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत की तरफ से रियान पराग ने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
9 बल्लेबाजों के बावजूद भारतीय टीम नहीं बना पाई 150 रन
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद पर 35 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन पिछले तीन मैचों की तरह इस मैच में भी वही कहानी दोहराई गई। रोहित शर्मा के आउट होते ही बाकी सारे बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। शुभमन गिल 14 गेंद पर 6 रन ही बना सके। विराट कोहली ने 18 गेंद पर 20 रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत ने 6, श्रेयस अय्यर 8, अक्षर पटेल 2, रियान पराग 15 और शिवम दुबे 9 रन ही बना सके। इस तरह टीम इंडिया 150 रन भी नहीं बना सकी।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और जेफ्री वांद्रसे ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। भारत इस मैच में कुल मिलाकर 9 बल्लेबाजों के साथ उतरा था लेकिन इसके बावजूद इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।