Mohammed Siraj Argument With Kusal Mendis : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है। इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग कर रही है। श्रीलंका ने जिस तरह का खेल पहले दो मैचों में दिखाया है, उसकी वजह से उनके खिलाड़ी आक्रामक भी हो रहे हैं। हालांकि भारतीय प्लेयर भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस से बहस हो गई। इसके बाद एक गेंद छोड़ दूसरी पार सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को पवेलियन की राह दिखा दी।
यह घटना श्रीलंकाई पारी के 39वें ओवर की है। तीसरी गेंद पर सिराज और कुसल मेंडिस की बहस हुई। इसके बाद कुसल मेंडिस एक रन लेकर दूसरे छोर पर चले गए। फिर अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने सदीरा समरविक्रमा को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया।
कुसल मेंडिस और मोहम्मद सिराज की हुई बहस
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी इस मैच में ज्यादा कुछ अच्छी नहीं थी। उनकी काफी ज्यादा पिटाई हो रही थी। हालांकि 39वें ओवर में कुसल मेंडिस और मोहम्मद सिराज की आपस में बहस हो गई। इसके बाद सिराज को गुस्सा आ गया और इसका खामियाजा सदीरा समरविक्रमा को भुगतना पड़ा। सिराज ने एक बेहतरीन गेंद डालकर समरविक्रमा को आउट कर दिया। वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
सदीरा समरविक्रमा की अगर बात करें तो उनका रिकॉर्ड वनडे में सिराज के खिलाफ काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक 3 पारियों में सिराज के खिलाफ 7 गेंद खेली है लेकिन इस दौरान एक भी रन नहीं बना पाए हैं। इन तीनों ही पारियों में सिराज ने ही उन्हें आउट किया है। इससे पता चलता है कि सिराज का कितना भारी पड़े हैं। इस बार भी कुछ वैसा ही देखने को मिला।
आपको बता दें कि टीम इंडिया एक बार फिर इस मुकाबले में रन चेज कर रही है। अगर उन्हें सीरीज हार से बचना है तो फिर इस मुकाबले में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और पहला मैच टाई रहा था।