भारतीय विकेटकीपर ने अश्विन की गेंदबाजी पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने दिल्ली टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने जिस तरह की गेंदबाजी इस मुकाबले में की उसको लेकर दिनेश कार्तिक ने निराशा जाहिर की है। कार्तिक के मुताबिक अश्विन को आखिरी सेशन के दौरान ज्यादा फुल लेंथ की गेंदें नहीं डालनी चाहिए थीं। कार्तिक ने कहा कि अश्विन को अपने लेंथ में बदलाव करना चाहिए।

ट्रैविस हेड ने अश्विन का सामना दूसरे दिन काफी शानदार तरीके से किया और उन्हें काफी अच्छी तरह से टैकल किया। कार्तिक का मानना है कि अश्विन को ट्रैविस हेड के ऊपर भारी पड़ना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अश्विन की गेंदबाजी को लेकर दिनेश कार्तिक की प्रतिक्रिया

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन को लेकर दिनेश कार्तिक ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से रविचंद्रन अश्विन ने इस शाम जिस तरह की गेंदबाजी की उससे वो काफी निराश होंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने फुल लेंथ पर काफी गेंदबाजी की। कहीं ना कहीं उन्हें ये लग रहा था कि वो ट्रैविस हेड को आउट कर सकते हैं लेकिन हेड ने काफी अच्छी तरह से उन्हें खेला। उन्होंने आगे बढ़कर क्रीज का प्रयोग किया। हालांकि अभी भी अश्विन ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपने लेंथ को थोड़ा और कम करना होगा।

आपको बता दें कि अश्विन ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आर अश्विन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 700 विकेट और 5000 रनों के आंकड़े को छू लिया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन को पहली पारी में आउट करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में 700 प्रथम श्रेणी विकेट प्राप्त किये, तो बल्लेबाजी में जैसे ही उन्होंने 22 रन बनाये तो 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। अश्विन से पहले वीनू मांकड़, श्रीनिवास वेंकटराघवन, कपिल देव और अनिल कुंबले ने इस कीर्तिमान को अपने नाम किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now