दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत के बैटिंग पोजिशन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया किस नंबर पर करें बैटिंग

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड सीरीज में किस पोजिशन पर पंत को बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए। दिनेश कार्तिक ने कहा कि ऋषभ पंत को ओपन करना चाहिए क्योंकि वो पावरप्ले का फायदा काफी अच्छी तरह से उठाते हैं।

Ad

दरअसल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक का चयन इंडियन टीम में नहीं हुआ है। दिनेश कार्तिक को रेस्ट दिया गया है और ऋषभ पंत का सेलेक्शन हुआ है। ऐसे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर लगातार मौका मिलने की उम्मीद है।

ऋषभ पंत के लिए ओपनिंग सही विकल्प है - दिनेश कार्तिक

वहीं दिनेश कार्तिक ने कहा है कि जब ऋषभ पंत ओपन करते हैं तब वो ज्यादा अच्छी तरह से बैटिंग कर पाते हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हम अब ऋषभ पंत को नंबर 5 पर बैटिंग कराने लगे हैं। हमें उन्हें ओपन करने का मौका देना चाहिए, क्योंकि हमें पता है कि वो किस तरह के शॉट्स खेल सकते हैं। जब खिलाड़ी दायरे के अंदर होते हैं और पावरप्ले चल रहा होता है तो फिर वो ओपन करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि ओपन करते हुए उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा होता है। वो गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाने में माहिर हैं। जब वो शॉट्स लगाने लगते हैं तो फिर बड़े से बड़े बॉलर भी दबाव में आ जाते हैं। हमें ये स्वीकार करना होगा कि वो कई बार फेल होंगे लेकिन वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि टीम में उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिलता है और वहां पर उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि पंत को मिडिल की बजाय टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका मिलना चाहिए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications