लोग ये नहीं कह सकते हैं कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दो, दिनेश कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v India - 1st ODI
ऋषभ पंत की हाल ही में काफी आलोचना हुई है

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लगातार हो रही आलोचना को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोग ये नहीं कह सकते हैं कि पंत को वनडे टीम से बाहर कर दो क्योंकि उनका परफॉर्मेंस इस फॉर्मेट में अच्छा रहा है। कार्तिक के मुताबिक पंत ने इंग्लैंड में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी और उनका औसत अच्छा है।

ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में अभी तक कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। हालांकि लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वो उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हुए हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में सेलेक्ट किया गया था लेकिन वहां पर भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी। इसके बाद वो न्यूजीलैंड सीरीज में भी फ्लॉप रहे और उनकी काफी आलोचना हुई।

दिनेश कार्तिक के मुताबिक लोग ये नहीं कह सकते हैं कि पंत को वनडे फॉर्मेट से बाहर रहना चाहिए। उन्हें वनडे में मौका मिलना चाहिए और अगर तब भी वो परफॉर्म ना करें तब टीम को आगे बढ़ना चाहिए और दूसरे विकल्पों पर गौर करना चाहिए।

ऋषभ पंत का औसत वनडे में सही रहा है - दिनेश कार्तिक

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा 'हमें इस चीज को अलग-अलग देखने की जरूरत है। वनडे क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में उनका औसत 45 प्लस का रहा है। हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने 125 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने अपने लिए काफी अच्छा किया है और इसी वजह से आप उनके लिए ये नहीं कह सकते हैं कि उन्हें वनडे से बाहर होना चाहिए।'

कार्तिक ने आगे कहा 'आपको उन्हें मौका देने की जरूरत है और अगर तब भी वो परफॉर्म नहीं करते हैं तो फिर आगे बढ़िए। उन्होंने दूसरे फॉर्मेट में कुछ अलग किया है, इस वजह से आप उन्हें नहीं छोड़ सकते हैं। ये उस प्लेयर के लिए सही नहीं होगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now