पाकिस्तान के प्रमुख स्पिनर शादाब खान के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसको लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शादाब खान ने काफी खराब गेंदबाजी की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया। रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा अटैक शादाब खान के खिलाफ किया और उनके पहले ही ओवर में 19 रन बन गए। उन्होंने शादाब खान के खिलाफ 3 छक्के जड़े।
रोहित शर्मा ने ये दूसरी बार शादाब खान के खिलाफ अटैक किया है - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक शादाब खान ने काफी खराब गेंदबाजी की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
शादाब खान काफी अच्छे गेंदबाज हैं और मुझे नहीं लगता है कि बाबर आजम को इस बात की चिंता होगी कि वो शादाब खान को रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी कराएं या ना कराएं। हालांकि ये दूसरी बार है जब रोहित शर्मा ने उनके ऊपर अटैक किया है। मैंने 2018 के एशिया कप में देखा था जब रोहित शर्मा ने उनको काफी हिट किया था और ये दूसरी बार है। रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए और कुछ खराब गेंदबाजी भी हुई।
आपको बता दें कि कल जहां से मैच रुका था, आज वहीं से दोबारा मुकाबला खेला जाएगा। अगर बारिश नहीं हुई तो फिर पूरा मैच खेला जाएगा।