भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एस श्रीसंत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। केरल से आने वाले इस खिलाड़ी ने कहा था कि मुझे टीम से बाहर दिनेश कार्तिक की वजह से किया था। दिनेश कार्तिक ने श्रीसंत की बात का मजाक बनाते हुए कहा कि इस पर जवाब देना मूर्खतापूर्ण होगा। मैंने सुना है कि उन्होंने टीम से बाहर होने के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया, कार्तिक के अनुसार ये सब बातें बकवास हैं।
कार्तिक ने द हिन्दू से बातचीत करते हुए श्रीसंत के आरोप पर प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं समझा। कार्तिक ने कहा कि हां मैंने श्रीसंत का बयान सुना है कि उनको टीम से बाहर करने के लिए मैं जिम्मेदार हूँ। इस तरह के आरोप पर जवाब देना भी मूर्खतापूर्ण होगा। कार्तिक ने श्रीसंत के बयान को मजाक में लेकर छोड़ दिया।
सौरव गांगुली: भारतीय टीम के कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष तक का सफर
श्रीसंत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा था कि दिनेश कार्तिक ने एस श्रीनिवासन से मेरी शिकायत की और कहा कि मैं उन्हे गालियाँ देता हूँ। इसके बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। उस शिकायत के बाद मुझे 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया।
श्रीसंत ने कहा कि उस शाम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए संभावित सदस्यों की घोषणा हुई थी और मैं उसमें नहीं था, सिर्फ उस शिकायत की वजह से ऐसा हुआ। डीके अगर आप यह पढ़ रहे हो तो याद रखना आपने मेरे और परिवार के साथ जो किया है, वह माफ़ करने लायक नहीं है। अगले साल केरल की टीम तमिलनाडु से खेलेगी तब देखना क्या होता है।
आईपीएल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबन्ध झेल रहे श्रीसंथ की सजा कम करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सात साल कर दिया था। यह अगले वर्ष सितम्बर में समाप्त हो जाएगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं