रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है। टीम को सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है और टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। भारत के विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा है कि तस्कीन अहमद के बाहर होने से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने राहत की सांस ली होगी।
दिनेश कार्तिक के मुताबिक तस्कीन अहमद नई गेंद के काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं और वो जल्दी विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वो पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे और इससे दोनों भारतीय ओपनर्स का काम आसान हो गया है।
तस्कीन अहमद जल्दी विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा 'तस्कीन अहमद बांग्लादेश के टॉप बॉलर हैं और टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। मुस्तफिजुर रहमान भी टीम में हैं लेकिन तस्कीन का कद काफी ऊंचा हो गया है। वो मुश्किल ओवर डालते हैं और जल्दी विकेट चटकाने में माहिर हैं। उनकी कमी बांग्लादेश को काफी खलेगी। उनके ना होने से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने राहत की सांस ली होगी।'
आपको बता दें कि तस्कीन अहमद भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। वो बैक इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट लिए थे और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके ना होने से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। हालांकि टीम उम्मीद करेगी कि वो दूसरे मुकाबले के लिए फिट हो जाएं और दमदार वापसी करें।