विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी का प्रमुख हाईलाइट क्या रहा। उनके मुताबिक कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़कर गए हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। विराट कोहली लगभग दो साल से अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं। नवंबर 2019 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। ऐसे में वो अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर इसे यादगार बनाना चाहेंगे।
विराट कोहली एक बड़ी विरासत छोड़कर गए हैं - दिनेश कार्तिक
आईसीसी रिव्यू में दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली ने केवल भारतीय क्रिकेट के लिए ही एक बड़ी विरासत छोड़ी है, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी वो अपनी विरासत छोड़कर गए हैं। जिस तरह से भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट खेला है वो काफी शानदार है। जो एनर्जी विराट कोहली लेकर आए उससे पूरी दुनिया हैरत में पड़ गई। पूरे वर्ल्ड क्रिकेट ने इसका लुत्फ उठाया। कोहली फिटनेस का एक अलग स्टैंडर्ड लेकर आए और इसी वजह से फील्डिंग का स्तर भी काफी ऊंचा हुआ।
दिनेश कार्तिक के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने जब 2018 में भारत का दौरा किया था तो वो कोहली के कप्तानी का एक अहम पड़ाव रहा। उन्होंने आगे कहा,
मेरे हिसाब से सबसे बड़ा हाईलाइट ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा रहा जब पुणे में इंडियन टीम एक रैंक टर्नर पर मुकाबला हार गई। इसके बाद काफी सवाल उठे कि भारतीय टीम कैसे ये मुकाबला हार गई। फिर बेंगलुरू में मुकाबला हुआ और टीम ने वापसी की।