भारतीय टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस वक्त बांग्लादेश में है। वहीं दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मुकाबलों में अपने सबसे यादगार मोमेंट को याद किया है। उन्होंने निदहास ट्रॉफी फाइनल का जिक्र किया, किस तरह से उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
निदहास ट्रॉफी के फाइनल को दिनेश कार्तिक के आखिरी गेंद पर छक्के के लिए याद किया जाता है। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे। दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 22 रन बटोर लिए। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। पहली तीन गेंद पर एक भी चौका नहीं लगने के बाद मैच फंसता हुआ दिखाई दे रहा था। टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।
श्रीलंका के फैंस भी उस मैच में भारत को सपोर्ट कर रहे थे - दिनेश कार्तिक
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने उस जबरदस्त ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले को याद किया। उन्होंने कहा,
निदहास ट्रॉफी फाइनल मेरे लिए सबसे खास है। उस सीरीज के दौरान श्रीलंका के साथ बांग्लादेश की तगड़ी राइवलरी बन गई थी और इसी वजह से पूरा श्रीलंका भारत को सपोर्ट कर रहा था। ग्राउंड पूरी तरह से भरा हुआ था और हर कोई भारत को सपोर्ट कर रहा था। वो एक जबरदस्त मुकाबला था।
कार्तिक ने इससे पहले भी अपनी इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वो दिन मेरे जीवन का एक अहम दिन था। कई सारे खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ चीजों के लिए हमेशा याद किया जाता है। एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे भी लोग उस चीज के लिए हमेशा याद रखेंगे।