Dinesh Karthik on Rohit Sharma Captaincy: भारतीय टीम का शानदार सफर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जारी है। भारत ने शुक्रवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की जा रही है। रोहित की तारीफ के बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि किस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया।
दिनेश कार्तिक ने किया बड़ा खुलासा
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिनेश कार्तिक रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने बातचीत में बताया कि कैसे रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कप्तानी में बदलाव किया। कार्तिक ने कहा, ‘एडिलेड में मुकाबले के बाद काफी कुछ बदला। रोहित ने मैच के बाद कहा कि हम नॉकआउट मुकाबले में भी उसी तरह से खेलेंगे जैसा कि हम लीग स्टेज में खेलते हैं। कुछ महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जो हुआ उससे मुझे रोहित के शब्दों पर विश्वास हुआ। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया।’
कार्तिक का यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आने के बाद का है। उन्होंने अपने बातचीत में आगे कहा ‘हमारे कुछ विकेट शुरू में गिर गए हैं। थोड़े देर का ब्रेक है कुछ प्रेशर हम पर है पर भारतीय बल्लेबाज वापस आकर प्रेशर इंग्लैंड पर वापस डालना चाहेंगे। यह चीज एडिलेड में भी हुई थी पर हम अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए थे। मुझे अभी भी याद है मैच के बाद बातचीत में रोहित ने कहा था कि हमारा जो इंटेंट जो हमने शुरुआत में दिखाया था उसे बदलने की जरूरत है अगर हमें बड़े मैच जीतने हैं।’
दिनेश कार्तिक ने जिस मुकाबले की बात की है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल था जो एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से जीता था।